इस ब्लॉग में Windows 10 क्या है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के कितने Edition होते है। तथा Windows 10 की विशेषताये और नुकसान क्या क्या होता है। इन सब के बारे में जानने की कोशिश करते है। आशा करते है कि यह ब्लॉग आपको काफी पसन्द आयेगा।

Windows 10 क्या है

Windows 10 एक GUI (Graphics User Interface) पर आधारित एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Microsoft ने 30 सितम्बर 2014 को लॉन्च किया था। इसको Develop करने में C, C++ और C# प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम 32-Bit और 64-Bit दोनों प्लेटफॉर्म के लिये उपलब्ध है। यह बहुत ही प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका उपयोग Personal कम्प्यूटर, Tablet, Embded डिवाइस और IoT डिवाइस इत्यादि में किया जाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कम्पनी ने Windows 8 की सारी गलतियो को सुधारा है। और कई सारे नये सुविधाओ को शामिल किया है।

Windows 10 के Edition

Windows 10 के मुख्य Edition इस प्रकार है।
1- Windows 10 Home
2- Windows 10 Pro
3- Windows 10 Enterprise
4- Windows 10 Education
5- Windows 10 IoT Core
6- Windows 10 Mobile
7- Windows 10 Mobile Enterprise
8- Windows 10 Team

Windows 10 की विशेषताएं।

Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम की बहुत सारी विशेषताये है। लेकिन उनमें से कुछ इस प्रकार है।

Start Menu

Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में Start Menu का Option दिया गया है। जिससे उपयोगकर्ता को महत्वपूर्ण Application को खोजना आसान होता है।

Cortana Assistance

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में Cortana एक वर्चुअल Assistant होता है। जिससे उपयोगकर्ता माइक्रोफोन के जरिये कम्प्यूटर से बात कर सकता है। इससे सवाल भी कर सकता है।

Action Center

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में Action Center को पहले से अलग और बेहतर बनाया गया है। यह Quick Setting की अनुमति देता है।

Tablet Mode

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Tablet Mode में भी किया जा सकता है। अगर आपका कम्प्यूटर Touch स्क्रीन है। तो इसका उपयोग एक Tablet की तरह किया जा सकता है।

Edge Web Browser

यह Windows 10 में Default वेब ब्राउजर है। यह सुरक्षित और काफी तेज है। और इसमें कई नई सुविधाओ को शामिल किया गया है।

Multiple Virtual Desktop

Windows 10 में यह एक ऐसा विशेषता है। जिससे एक ही Desktop पर कई सारे वर्चुअल Screen खोलकर अलग अलग प्रोग्राम को चलाया जा सकता है। इस विशेषता को Task View कहा जाता है।

Universal Apps

एक ऐसा Application सॉफ्टवेयर जो Windows टैबलेट, Windows स्मार्टफोन या Xbox पर भी चल सकता है। Universal Apps कहलाता है। इसको विभिन्न फैक्टर पर एक ही तरह से कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया है।


Windows 10 के नुकसान।

Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के निम्नलिखित नुकसान इस प्रकार है।
1- Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में सम्भावित गोपनीयता की समस्या रहती है।
2- यह ऑपरेटिंग सिस्टम दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में काफी महंगा होता है।
3 Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम Linux और अन्य दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में कम Secure है।
4- इस ऑपरेटिंग सिस्टम के Apps Store से ऐसे उपयोगी Application को हटा दिया गया है। जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम के पिछले वर्जन में मौजूद थे।

Post Comment

Previous Post Next Post