इस ब्लॉग में हम Tails OS क्या है। इसकी विशेषताएं तथा Tails OS का उपयोग कौन लोग कहॉ करते है। इन सब के बारे में जानने की कोशिश करते है। आशा करते है कि यह ब्लॉग आपको पसन्द आयेगा।

Tails OS क्या है।

Tails का पूरा नाम The Amnesic Incognito Live System है। Tails OS एक Debian Based लिनक्स Distribution है। जिसका मुख्य उद्देश्य गोपनीयता और गुमनाम बनाये रखना होता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Surveillance और Censorship से भी बचाता है। यह Free और Open Source है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी Incoming और Outgoing कनेक्शन Tor के माध्यम से जाने के लिये मजबूर है। अर्थात् इसमें बिना Tor वाले कनेक्शन को Block कर दिया गया है। यह मशीन पर कोई Digital Footprint नही छोड़ता है। जब तक ऐसा करने के लिए कहा ना जाये। Tails ऑपरेटिंग सिस्टम को Live USB या Live DVD में Boot करने के लिए डिजाइन किया गया है। Tails OS को 23 जून 2009 को Release किया गया था। इसका Official वेबसाइट https://tails.boum.org है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Tor Project द्वारा आर्थिक सपोर्ट मिलता है।

Tails OS की विशेषताएं।

Tails OS की कई विशेषताएं होती है। जिनमें से मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है।

Open Source

इस ऑपरेटिंग सिस्टम का Source कोड सार्वजनिक उपलब्ध है। इसके Source कोड को कोई भी व्यक्ति देख सकता है। और अपने जरूरत के अनुसार Source कोड में सुधार या बदलाव भी कर सकता है। अर्थात् Tails OS कॉपीराइट मुक्त है।

Portable

Tails OS एक Portable ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Live USB या Live DVD में Boot करके कम्प्यूटर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसको चलाने के लिए कम्प्यूटर में Install करने की आवश्यकता नही होती है। केवल USB या DVD के द्वारा किसी भी जगह, किसी भी कम्प्यूटर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिये यह ऑपरेटिंग सिस्टम Portable होता है।

Tor

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी Incoming और Outgoing कनेक्शन Tor के माध्यम से जाने के लिये मजबूर है। अर्थात् Tails OS में प्रत्येक कनेक्शन Tor के माध्यम से ही जाती है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम बिना Tor वाले कनेक्शन को Block कर देता है।

Amnesia

Amnesia का अर्थ स्मृतिलोप होता है। Tails OS एक Amnesia ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम हमेशा Clean अवस्था से शुरू होता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Shutdown करने के बाद आप जो कुछ भी किये रहते है। वो Automatic गायब हो जाता है। अर्थात यह मशीन पर कोई Digital Footprint नही छोड़ता है।

Encryption

Tails OS में डाटा की सुरक्षा के लिये कई मजबूत Encryption वाले Tools आते है। जैसे- LUCKS, MAT तथा OpenPGP इत्यादि।


Tails OS का उपयोग।

Tails OS का उपयोग निम्नलिखित लोगो द्वारा निम्नलिखित उद्देश्य के लिये किया जाता है।

Journalists

Journalist को हिन्दी मे पत्रकार कहते है। Tails OS का उपयोग पत्रकार लोग असुरक्षित स्थानों से इंटरनेट Access करने के लिये तथा संवेदनशील जानकारी प्रकाशित करने के लिये करते है।

Activists

Activist को हिन्दी मे कार्यकर्ता कहते है। Tails OS का उपयोग कार्यकर्ता लोग अपनी पहचान छिपाने, Censorship से बचने के लिये तथा सुरक्षित रूप से संवाद करने के लिये करते है।

Domestic Violence Survivors

Tails OS का उपयोग घरेलू हिंसा में घरो पर Surveillance से

Post Comment

Previous Post Next Post