सॉफ्टवेयर क्या है।
सॉफ्टवेयर निर्देशो और कम्प्यूटर प्रोग्राम का एक Set होता है। जिसका उपयोग कम्प्यूटर को संचालित करने और Specific कार्यो को Execute करने के लिये किया जाता है। सॉफ्टवेयर का कोई भौतिक स्वरूप नही होता है। यह आभासी होता है। इसे केवल समझा जा सकता है।सॉफ्टवेयर के प्रकार।
सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते है।1- System सॉफ्टवेयर
2- Programming सॉफ्टवेयर
3- Application सॉफ्टवेयर
4- Utility सॉफ्टवेयर
1. System सॉफ्टवेयर
Syatem सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर होता है जो कम्प्यूटर हार्डवेयर को Manage और Control करता है। यह कम्प्यूटर हार्डवेयर और Application के बीच में Interface कराता है। यह Application प्रोग्राम को सही तरीके से Excute करने में भी मदद करता है।System सॉफ्टवेयर के उदाहरण -
1- Operating System2- Firmware
3- Device Driver
2. Programming सॉफ्टवेयर
Programming सॉफ्टवेयर के उदाहरण -
1- Compiler2- Sublime Text
3- Eclipse
3. Application सॉफ्टवेयर
Application सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर होता है जो उपयोगकर्ता के Specific समस्या को हल करने के उद्देश्य से बनाया गया होता है।Application सॉफ्टवेयर के उदाहरण -
1- Chrome Browser2- Windows Media Player
3- Windows Powerpoint
इसे भी पढ़ें।
1. PHP क्या है। PHP की विशेषताएं बताइये।
4. Utility सॉफ्टवेयर
Utility सॉफ्टवेयर के उदाहरण -
1- File Manager2- Antivirus
3- 7-Zip
Post a Comment