SEO क्या है।
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization होता है। यह एक ऐसा Technique है जिसमें किसी वेबसाइट या वेब पेज को किसी Keyword के लिये ऐसे Optimize किया जाता है। जिससे वह पेज Search Engine के Top पेज पर Rank करे। जिससे वेबसाइट या वेब पेज पर अधिक से अधिक Traffic आये। SEO किसी वेबसाइट के लिये करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि वेबसाइट पर Traffic जितना अधिक आयेगा। उतना ही अधिक वेबसाइट के मालिक को फायदा होगा।दूसरे शब्दो में -
SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे किसी वेबसाइट या वेब पेज पर Search Engine से Traffic की Quality और Quantity में सुधार किया जाता है।SEO के प्रकार।
SEO मुख्य रुप से दो प्रकार का होता है।1- On-Page SEO
2- Off-Page SEO
1. On-Page SEO
On-Page SEO में वेब पेज को Optimize किया जाता है। इसमें Title, Meta Description और अन्य Tags के Keywords को चुनकर वेबसाइट के पेज में Placed करते है। इसमें बहुत सारे Factor को ध्यान में रखते हुये वेबसाइट के सभी पेजों को SEO Friendly बनाते है।2. Off-Page SEO
Off-Page SEO में वेबसाइट को ऑनलाइन Promote या Sponsership करवाया जाता है। इसमें Backlink सबसे जरुरी Factor होता है। इस SEO में अपने वेबसाइट पर काम करने की जरूरत नही होता है। बल्कि दूसरे वेबसाइट के जरिये अपने वेबसाइट पर Traffic लाया जाता है। जिससे वेबसाइट की Ranking बढ़ता है।SEO तकनीक के प्रकार।
SEO तकनीक दो प्रकार का होता है।1- White Hat SEO
2- Black Hat SEO
इसे भी पढ़ें ।
1. SQL क्या है। SQL की विशेषताएं बताइये।
Post a Comment