Hacking क्या है।
हैकिंग एक ऐसी Technique है। जिसमें हैकर किसी उद्देश्य के लिये कंप्यूटर सिस्टम की कमजोरी का पता लगाता है। और उसी कमजोरी का फायदा उठाकर वह उस कम्प्यूटर सिस्टम की डाटा को चुरा लेता है, डाटा को डिलीट कर देता है, या डाटा में बदलाव कर देता है। हैकिंग कहलाता है। इसके अलावा वे डिवाइस जो इन्टरनेट से कनेक्ट है। जैसे- स्मार्टफोन, वेब कैमरा, राउटर और सर्वर इत्यादि पर हैकिंग Perform किया जा सकता है। हैकिंग कानूनी और गैरकानूनी दोनों तरह से होता है। क्योंकि अगर हैकर अपने सरकार या किसी कम्पनी के लिये हैकिंग करता है, तो वह कानूनी होता है। और अगर अपने व्यक्तिगत लाभ या दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिये हैकिंग करता है तो वह गैरकानूनी होता है। हैकिंग की वजह से आजकल बहुत सारी कम्पनियों को भारी नुकसान होता है। और लोगों की पर्सनल फाइल भी लीक हो जाती हैं। कई बार हैकर लोगों की प्राइवेट डाटा को चुराकर Blackmail भी करते है।Hacker कौन होता है।
एक ऐसा व्यक्ति जो किसी उद्देश्य के लिये कम्प्यूटर सिस्टम या नेटवर्क की कमजोरी को पता लगाकर उस पर Control कर लेता है। और उस कम्प्यूटर सिस्टम के डाटा को Access करता है। हैकर कहलाता है। हैकर के पास कम्प्यूटर, नेटवर्किंग और प्रोग्रामिंग का काफी अच्छा ज्ञान होता है। हैकर आमतौर पर एक कुशल प्रोग्रामर होते है।Hacking के प्रकार।
हैकिंग कई प्रकार की होती है। लेकिन उनमें से कुछ Popular हैकिंग इस प्रकार है।1. Computer Hacking
जब हैकर किसी कम्प्यूटर में Unauthorize Access प्राप्त करने के लिये Mailware, RAT या किसी अन्य Technique के द्वारा उस कम्प्यूटर को हैक कर लेता है। तो इसे ही Computer Hacking कहते है। इस हैकिंग में कम्प्यूटर के डाटा को निशाना बनाया जाता है। कई बार कम्प्यूटर की गोपनीय डाटा को चुराने या नष्ट करने के लिये कम्प्यूटर को हैक किया जाता है।2. Password Hacking
इस प्रकार की हैकिंग में रिमोट कम्प्यूटर या सोशल नेटवर्किंग साइट (Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि) के पासवर्ड को हैक किया जाता है। पासवर्ड हैकिंग में Phishing Attack और Brute Force Attack जैसे अन्य Technique का इस्तेमाल किया जाता है।3. Network Hacking
इस प्रकार की हैकिंग में नेटवर्क और कम्यूनिकेशन डिवाइस (कम्प्यूटर, मोबाइल) के बीच आदान-प्रदान हो रहे डाटा को Intercept किया जाता है। क्योंकि इसमें हैकर नेटवर्क पर ही कंट्रोल कर लेते है। इसमें आसपास के वे User जो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होते है, उनको आसानी से मॉनीटर किया जा सकता है। नेटवर्क हैकिंग में MITM (Man In The Middle Attack) जैसे Technique का उपयोग किया जाता है। नेटवर्क हैकिंग सबसे खतरनाक होती है।4. Email Hacking
हैकर जब किसी दूसरे व्यक्ति के ईमेल को उसके Permission के बिना ईमेल पर Unauthorized Access प्राप्त कर लेता है। और उस ईमेल को गैरकानूनी कार्यो में इस्तेमाल करता है। ईमेल हैकिंग में Social Engineering और Keylogger जैसे अन्य Technique का इस्तेमाल किया जाता है।5. Website Hacking
जब हैकर वेबसाइट या वेब एप्लिकेशन की Vulnerabilities, Sql Injection या किसी और Technique का इस्तेमाल करके उस वेबसाइट या वेब एप्लिकेशन के वेब सर्वर या डेटाबेस पर Unauthorized Control कर लेता है। वेबसाइट हैकिंग कहलाता है।6. Ethical Hacking
इस हैकिंग में हैकर किसी सॉफ्टवेयर कम्पनी के लिये काम करते है। और उसी कम्पनी के द्वारा Develop किये गये सॉफ्टवेयर, नेटवर्क या वेबसाइट की कमियों या कमजोरियों को खोजते है। और अपने कम्पनी को रिपोर्ट करते है। जिससे कम्पनी उस Bug को Fix करती है।इसे भी पढ़ें।
1. VPN क्या होता है। VPN कितने प्रकार के होते है।
हैकर के प्रकार।
हैकिंग के आधार हैकर कई प्रकार के होते है। लेकिन इनको मुख्यत 3 भागो में विभाजित किया गया है।1- White Hat Hacker
2- Green Hat Hacker
3- Black Hat Hacker
Post a Comment